विजय कौशल जी महाराज ने वर्णन किया, धाम क्या होता है ,जहाँ भगवान हमेशा वास करते है जैसे मनुष्य किसी भी कार्य से कही भी चला जाए लेकिन लौटकर अपने घर वापस ही आता है ,उसे कहते हैं धाम।
विजय कौशल जी महाराज ने वर्णन किया, धाम क्या होता है ,जहाँ भगवान हमेशा वास करते है जैसे मनुष्य किसी भी कार्य से कही भी चला जाए लेकिन लौटकर अपने घर वापस ही आता है ,उसे कहते हैं धाम।

 


" alt="" aria-hidden="true" />ग्रेटर नोएडा परम पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज द्वारा अल्फा 2 एच ब्लॉक ग्रीन बेल्ट में चल रही हनुमंत कथा में हनुमान जी लंका दहन करकर सीता माता से चूड़ामडी लेकर वापस रामादल में लौटते हैं,हनुमान जी द्वारा किये गए इस असंभव कार्य को लेकर श्री विजय कोशल जी महाराज कहते है कि विपदा के समय मनुष्य को हनुमान जी का सहारा लेना चाहिए या श्रेष्ठ व बलवान व्यक्ति का ।नरसी जी की कथा का भी वर्णन किया । जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।आज हनुमान जी के जन्म की कथा का भी विस्तृत रूप से वर्णन किया।हनुमान जी के संगीतमयी जन्मोत्सव  पर दर्शकों ने जमकर नृत्य किया,
गौरव उपाध्याय के बताया महाराज द्वारा बताए गए वर्णन में धाम क्या होता है जहाँ भगवान हमेशा वास करते है जैसे मनुष्य किसी भी कार्य से कही भी चला जाए लेकिन लौटकर अपने घर वापस ही आता है उसे धाम कहते हैं।हजारो की संख्या में दर्शक कथा सुनने के लिए पहुचे।